फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केंद्र सरकार द्वारा हिट ऐंड रन कानून में बदलाव के विरोध में बस चालकों की हड़ताल का सरकार पर असर पड़े न पड़े, लेकिन रैन बसेरे पर इसका असर देखने को मिला। नगर पालिका परिषद द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों के रात गुजारने के लिए रैन बसेरा खोल रखा है। नगर पालिका की ओर से रैन बसेरे में रुकने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए रजाई-गद्दा का पर्याप्त इंतजाम किया है। हाड-कपाऊ सर्दी में लोग इससे बचने के लिए आग, रजाई आदि का सहारा लेते है। रोडवेज के चालक-परिचालकों ने हड़ताल क्या की रैन बसेरा में सन्नाटा पसर गया। सोमवार को हड़ताल शुरु होते ही जहां एक तरफ बस स्टैण्ड पर एक भी चालक-परिचालक नहीं दिखायी दे रहा। वहीं रैन बसेरे में भी कोई रुकने नहीं आया। नगर पालिका कर्मचारी का कहना है कि जब बसों का आवागमन रहता है तो दूर दराज से मुसाफिर बसों के इंतजार में यहां रुक जाते है। जब बसों का चलन ही बंद है तो यात्री आकर क्या करेंगे।