*अधिवक्ता ने फिर डीएम से उच्च स्तरीय जांच कराने की लगायी गुहार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चिकित्सक पर अभी तक कार्यवाही न होने के मामले में अधिवक्ता ने फिर एक बार जिलाधिकारी से शिकायत कर निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की मांग करते हुए पूर्व जांच अधिकारियों पर मोटी रकम लेने का आरोप लगाया।दिये गये शिकायती पत्र में अधिवक्ता बृजेश पाण्डेय निवासी मोहल्ला ग्रानगंज फतेहगढ़ ने कहा कि उनकी पत्नी अनुराधा पाण्डेय के इलाज के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से मौत हो गई थी। इस मामले में क्लीनिक संचालक डा0 विजय मोहन दास व डा0 अंकित दास को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लम्बी धनराशि लेकर निर्दोष साबित कर दिया। लेकिन साक्ष्यो के आधार पर पिता-पुत्र दोषी है। अधिवक्ता ने साक्ष्यों की लम्बी सूची शिकायती पत्र में संलग्न करते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। शिकायतकर्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम से लेकर जिले के प्रभारी मंत्री से भी शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मेरी पीढ़ा सुनकर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता को फटकार लगायी कि पीडि़त की शिकायत पर अभी तक क्या कार्यवाही हुई तो वे बोले अधिकारी का रवैया ठीक नहीं है।