15 सोलर प्लेट (कीमत करीब 2,10,000 रुपये) व अन्य चोरी के 50200 रुपये की नगदी तथा 1 ऑटो बरामद
दोनों आरोपियों पर दर्ज है कई मुकदमे, पुलिस ने भेजा जेल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तर्जनपदीय गिरोह नकबजन के सरगना व उसके साथी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 15 सोलर प्लेट (कीमत करीब 2,10,000 रुपये) व अन्य चोरी के 50200 रुपये की नगदी तथा 1 ऑटो बरामद हुआ। आरोपियों पर थाने में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को सीओ अमृतपुर रविन्द्र कुमार राय ने वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना राजेपुर प्रभारी निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज, उपनिरीक्षक जितेन्द्र चौधरी, इला सिंह व सहायक उपनिरीक्षक उदय नारायण शुक्ला ने अपने हमराहों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना राजेपुर व अल्लाहगंज में दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित अर्पित शाक्य पुत्र रामनरेश शाक्य निवासी बबरापुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज हाल पता टिलिया बीबीगंज थाना मऊदरवाजा व उसका साथी नितिन यादव पुत्र अजय सिंह यादव निवासी खंदिया थाना मऊदरवाजा को1:50 पर राजेपुर क्षेत्र भरखा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 15 चोरी की सोलर प्लेट, 6 सोलर प्लेट प्राइमर कम्पनी, 9 सोलर प्लेट अडानी कम्पनी,(कीमत करीब 2,10,000 रुपये) व अन्य चोरी के 50,200 रूपये व एक आटो संख्या यूपी 76 टी/3649 बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्पित पर 10 व नितिन यादव पर 7 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग देहात में घूमकर अपने ऑटो से जाकर रैकी करते है और रात्रि के समय ऑटो से जाकर एक किनारे खड़ा करके एकान्त खेतों में लगे सोलर समर सेबिल पम्प व सोलर प्लेटों तथा दुकानों व घरों से चोरी करते है और चोरी का सामान ऑटो से ले जाते है तथा चोरी का सामान अच्छे दामों में बेंच देते है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।