आशा कार्यकर्ताओं का काम काबिले तारीफ है: जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा दिवस के उपलक्ष्य में शहर के नवभारत सभा भवन में बुधवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष और डीएम संजय सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन एआरओ हरिमोहन कटियार ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सात ब्लॉक खंडों और शहरी क्षेत्र की 24 आशा कार्यकर्ता, तीन आशा संगिनी और तीन बीसीपीएम को स्वास्थ्य क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ही अपने क्षेत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाती हैं। जो काबिले तारीफ है। सीएमओ डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारे विभाग की धुरी हैं। अगर यह रुक गईं तो सब रुक जायेगा। हमें आशा है कि कोई भी परिस्थिति हो हमको रुकना नहीं है। हैं। एसीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: पांच हजार, दो हजार व एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान एसीएमओ डॉ यूसी वर्मा, डॉ0 मलिक आलमगीर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0 माथुर, डॉ दीपक कटारिया, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, सूरज दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *