बसपा नेता अनुपम दुबे के कुर्क किये गये होटल से चोरी का प्रयास

सीओ व तहसीलदार ने पहुंचकर की जांच

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसपा नेता अनुपम दुबे के कुर्क कर सील किये गये होटल में चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। घटना की सूचना पर सीओ व तहसीलदार तथा पुलिस बल ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही बसपा नेता के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। होटल प्रशासक ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट के क्षेत्र ठंडी सड़क स्थित बसपा नेता डा0 अनुपम दुबे का गुरुशरणम पैलेसे है। जिसे प्रशासन ने कुर्क कर सील कर दिया था। जिसकी प्रशासक तहसीलदार को बनाया गया था। बसपा नेता अनुपम दुबे समीम हत्याकाण्ड के मामले में फिरोजाबाद जेल में निरुद्ध है। प्रशासन द्वारा कुर्क कर सील किए गए होटल में सील लगे ताले तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। ताले टूटे पड़े होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे व थाना कादरीगेट पुलिस मौके पर पहुंच गयी। होटल में चोरी की सूचना मिलने पर बसपा नेता अनुपम दुबे के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस कर्मियों ने बसपा नेता के कुर्क किए गये होटल के मैंन गेट का ताला खुलवा कर अंदर जाकर जांच की। इस दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश होटल परिसर के अंदर पूर्णतया वर्जित कर दिया गया। करीब 2 घंटे तक पुलिस कर्मियों व तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने होटल परिसर के अंदर जांच की। वहीं होटल की प्रशासक तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने बताया कि चोरों द्वारा कुछ कमरों के ताले खोलने का प्रयास किया गया है। घटना के संबंध में थाने में तहरीर दी जायेगी। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *