फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर के मोहल्ला बढ़पुर उर्फ अल्लाहनगर में बरसात के चलते कमर तक पानी भर गया। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्रशासन द्वारा कोई भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है। कुछ ही दूरी पर रेलवे का अंडरपास है। जिस कारण अंडरपास का भी पानी वापस लौट रहा है। बीती रात तेज बारिश के चलते पानी घरों में घुस गया। बच्चे घरों में ही कैद हो गये। लोग काम पर भी नहीं जा सके। प्रशासन मकान गिराने में अपनी वाहवाही तो खूब ले रहा है, लेकिन इस मोहल्ले के लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। बीते छह माह पूर्व इसी मोहल्ले में दो मकानों को गिरा दिया गया था तथा आधा दर्जन मकान मालिकों को अपने-अपने मकान गिराने की हिदायत दी थी। स्थानीय सभासद से लेकर वहां के निवासियों ने इसका विरोध किया था, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी और मकान गिराये गय थे। बीते दिन तेज बारिश के चलतेे कमर तक पानी भर गया। पास में बने तालाब में पानी ऊपर तक भरा हुआ था। जिस कारण कोई हादसा हो सकता है। ऐसे में न कोई बाउंड्रीबाल है और न ही कोई पानी निकासी की व्यवस्था है। लोगों का कहना है कि हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, बिजली का बिल देने के अलावा मकान का बैनामा दाखिल खारिज है, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।