फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पार्क के अंदर कटा पड़ा मानव पैर को कुत्तों द्वारा नोंच-नोंच कर खाते जब लोगों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।जानकारी के अनुसार गुरुवार को आवास विकास स्थित अस्पताल के पीछे एक पार्क में कटा हुआ मानव का पैर पड़ा देखा गया। जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। जैसे ही नजर इस पर स्थानीय लोगों की पड़ी तो उनके होश उड़ गये कि आखिर पार्क के अंदर यह कहां से आया। तुरन्त इसकी सूचना दी गई। मौके पर आवास पुलिस ने पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की। अनुमान लगाया जा रहा है पार्क के पास एक निजी अस्पताल संचालित है। वहीं से फेंके जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि निजी अस्पताल संचालक वायोवेस्ट कचरे व उपचार के दौरान खराब हो जाने पर काटे गये अंगों का नियमानुसार निस्तारण नहीं कराते है और मौका मिलते ही उनके कर्मचारी इधर-उधर फेंक देते है। जिससे आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग की भी इसमें मिलीभगत हो सकती है। जिसके चलते ऐसे निजी अस्पतालों पर कार्यवाही नहीं की जाती है।