भाजपा में दावेदारियों का लगा तांता, स्क्रीनिंग कमेटी का गठन शीघ्र

*हर रोज हो रहे प्रत्याशिता के पांच दर्जन से अधिक आवेदन
*कायमगंज नगर पालिका के लिए अशोक वर्मा ने किया आवेदन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक रौनक देखने को मिल रही है। नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद और सभासद पद के आवेदनकर्ता हर रोज बड़ी तादात में कार्यालय प हुंचकर अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत कर रहे है। इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने बताया कि कोर कमेटी की घोषणा शीघ्र हो जायेगी। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के महत्वपूर्ण लोग बैठकर टिकट का फैसला करेंगे। उन्होंने बताया कि दावेदारी के लिए पार्टी की सदस्यता और दावेदार के चुनाव जीतने की स्थिति को मानक बनाया गया है। स्थानीय निकाय चुनाव के संयोजक कैप्टन डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांश गुप्ता भी आवेदन ले रहे है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन 50 से लेकर 60 तक पूरे जिले से आवेदन आ जाते है। स्क्रीनिंग कमेटी बनने तक आवेदन लेना जारी रहेगा। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के अध्यक्ष पद के लिए करीब 21आवेदन आ चुके है व ओबीसी आरक्षित नगर पालिका कायमगंज के लिए 20 के लगभग दावेदारों ने आवेदन किया है। टिकट के लिए निर्धारित मानकों के बारे में पूछने पर जिलाध्यक्ष ने कोर कमेटी के ऊपर बात टाल दी और यह भी कहा कि टिकट के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कोई भी साधारण सदस्य दावेदार हो सकता है। पार्टी नेतृत्व ने पारदर्शी नीति अपनाते हुए सभी को मौका दिये जाने का निर्णय लिया है।
जिलाध्यक्ष ने अब तक हुए कुल आवेदनों के बारे में पूछे जाने पर गेेंद स्थानीय निकाय चुनाव संयोजक डीएस राठौर के पाले में डाल दी। रविवार को कायमगंज नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार वर्मा, फर्रुखाबाद नगर पालिका के लिए श्वेता दुबे व रमला राठौर ने प्रमुख रुप से आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। इसके अलावा नगर पंचायतों के लिए दावे प्रस्तुत हुए। सभासद के लिए भाजपा से चुनाव लडऩे का मन रखने वाले लोगों ने भी अपनी-अपनी दावेदारियां प्रस्तुत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *