व्यापारी ने पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास

नाली निर्माण में अमानक पैमाइश का लगाया आरोप
परिजनों ने भी जाम लगाने का किया प्रयास
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
रेलवे रोड नाली निर्माण में अमानक पैमाइश का आरोप लगाकर व्यापारी ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने युवक को बचा लिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया। यह देख नाली निर्माण कर रहे मजदूर भाग गये।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ नाली निर्माण का कार्य महीनों से विवादित रूप से चल रहा है। मुंह देखकर नाली की पैमाइश करायी गई। जिसका कई व्यापारियों नें विरोध भी किया, लेकिन साहब के आगे किसी की नहीं चली। सरस्वती भवन के ठीक सामने से नाली की पैमाइश आगे पीछे करके की जा रही है। जिससे व्यापारी आक्रोशित है। रेलवे रोड निवासी व्यापारी शिखर गुप्ता का लीलावती मार्केट है। शिखर ने रविवार को दोपहर लगभग11:30 बजे एक वीडियो बनाया। जिसमें नगर पालिका ईओ और उनके ठेकेदार आदि पर गंभीर आरोप लगाये। इसके बाद उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया। वह माचिस से आग लगाने जा रही थी, तभी मौके पर मौजूद परिजनों की नजर पड़ गयी और उसे पकड़ लिया। जिससे बड़ी घटना घटित होने से बच गयी। वहीं आक्रोशित परिजनों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। शिखर का आरोप है कि जब उसने नगर पालिका ईओ रविन्द्र कुमार से फोन पर नाली निर्माण ठीक न होने की शिकायत की तो ईओ ने जेल भेजने की धमकी दी। जिससे आहत होकर शिखर ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। पीडि़त ने आरोप लगाया कि उसकी आगे पीछे जो दुकानें बनी है वहां नाली दुकान के नीचे से निकाल दी गयी, जबकि उसका भवन ध्वस्त किया गया था। शिखर की मांग है कि एक माप से नाली निर्माण कराया जाये। यह नजारा देख पड़ोसी दुकानदार व नाली निर्माण कर रहे मजदूर व ठेकेदार खिसक गये। सूचना पर कोतवाल अनिल चौबे, तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी पुलिस बल के साथ पहुंच गये और उत्तेजित परिजनों को शांत कराया। वहीं हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व सचिव सौरभ मिश्रा पहुंच गये। वहीं शहर कोतवाल ने बताया कि ईओ से बात हुई वह मौके पर आकर दोबारा पैमाइश करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *