फाइलेरिया अभियान के तहत सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत प्रदेश के २७ जिलों में १० अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा। जिसको लेकर सीएचसी बरौन में सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला मलेरिया अधिकारी नौसाद अली ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने अपील कि स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही दवा खाएं अगर कोई परेशानी होती है तो रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा फौरन आपका इलाज किया जायेगा।
डीएमओ ने कहा कि हाईड्रोसील हो जाना, हाथी पांव हो जाना, महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फाईलेरिया रोग के लक्षण हैं। फाईलेरिया रोग मच्छरों द्वारा फैलता है। डीएमओ ने बताया कि फाईलेरिया रोग प्रबंधन के लिए पहली बार 1 वर्ष से ऊपर और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को एल्वेंडाजोल की आधी टैबलेट खिलाई जा रही है। इस दौरान सीएचसी बरोन के एमओसी डॉ0 अनुनय कुटार, पाथ संस्था से डॉ0 अरुण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *