कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय बौद्ध महासभा तहसील कायमगंज के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अंबेडकर पार्क चिलौली में भोले बाबा के सत्संग में जिला हाथरस में हुए हादसे में मृतकों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में सरकार से मांग की गई कि ऐसे आयोजनों की अनुमति न दी जाये। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आयोजकों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तथा ऐसे बाबाओं को जेल भेजा जाये, ताकि पाखंडवाद पर अंकुश लग सके। श्रद्धांजलि सभा में सी0पी0 सिंह बुद्धिस्ट, प्रताप सिंह, महेंद्र पाल सिंह, विजय सिंह, प्रदीप गौतम, सौरभ कुमार बुद्धिस्ट, अनुज गौतम, धर्मेंद्र राणा,गौरव सिद्धार्थ, राजन, गौरव कुमार, रजनीश कुमार, मयंक गौतम आदि मौजूद रहे।