फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत ने दीपावली पर्व पर अपने कार्यालय में पूजन कर पत्रकारों के साथ दीपावली उत्सव मनाया और सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी और मिष्ठान वितरित किया। पूजा अर्चना के पश्चात विकास राजपूत ने सभी धर्मों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से दिवाली का त्योहार मनाने और खुशियों को साझा करने की अपील की। विकास राजपूत ने कहा कि समाज में हर वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चलना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि पर्यावरण को दूषित न करें। हो सकें तो कम से कम प्रदूषण करने वाले पटाखों को न चलाये। दीपावली पर्व हसी खुशी से मनाये। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द गौ सेवा के लिए अभियान चलायेगें। जिसमें शहर से लेकर गांव तक और गांव से लेकर जिले व प्रदेश तक लोगों को गौ सेवा से जोडऩे का काम किया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकारों के अलावा उनके समर्थक मौजूद रहे।