राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में प्राचार्य डॉ0 शालिनी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुन्दर लाल के निर्देशन में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन हुआ। अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सफाई अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ0 शालिनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यों में साक्षरता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न गतिविधियों के बारे में विचार रखे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों ने राष्ट्र प्रेम एवं समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत कार्यक्रम को सफल बनाया है। कार्यक्रम प्रभारी डा0 सुन्दर लाल ने स्वयंसेवकों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर वर्ष 24 सितंबर को मनाया जाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर सन् 1969 ई0 को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी। जिसे अंतिम रूप तत्कालीन शिक्षामंत्री डा0 वी0के0 आर0वी0 राव द्वारा 24 सितंबर 1969 को 37 विश्वविद्यालयों में आरंभ करके किया गया। जिसमें करीब 40 हजार स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस दिन आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। इस मौके पर स्वयंसेवक सूर्यकांत, सुमित, प्रांशु कटियार, वंश, शौर्य सुमित आदि के साथ-साथ राजेश ने भी अभियान को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *