फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा व रामगंगा में लगातार छोड़े जा रहे पानी से जलस्तर चेतावनी बिन्दु के करीब पहुंच गया है। जिससे निचले ग्रामों रहने वाले लोगों की धडक़नें तेज हो गयी हैं।
जानकारी के अनुसार बिजनौर बैराज से 1 लाख 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जबकि बैराज से 1 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे पांचाल घाट पर गंगा का जलस्तर 136.70 मीटर पहुंच गया है। रामगंगा में आज 3453 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे रामगंगा का जलस्तर 134.75 मीटर पहुंच गया। ऐसी स्थिति में गंगा व रामगंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से चेतावनी बिन्दु के करीब पहुंच गया है। गंगा व रामगंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से निचले ग्रामों में रह रहे ग्रामीणों की धडक़नें तेज हो गयी हैं। उनका कहना है कि यदि पानी इसी तरह बढ़ता रहा, तो यह निचले ग्रामों में तबाही अवश्य मचायेगा।