*मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान, विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय करने के लिए प्रतियोगिता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सांई मीर ग्रुफ ऑफ कॉलेज में हुई टैलेंट हंट प्रतियोगिता में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव व डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन के निर्देशन में सम्मानित किया। इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य रहा कि छात्र-छात्रायें अपनी रुचि की दिशा तय कर सके। संस्था के चेयरमैन के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारी शशीभूषण व प्राचार्य ने 11 हजार रुपये की चेक टॉपर मंजेश कुमार को दी। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अनुराधा को 5100 व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले उपदेश को 2100 रुपये की चेक प्रदान की। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन हामिद राना, मोनिका कटियार व उनकी टीम ने किया। इस अवसर पर भाग लेने वाले विद्यालयों में सेंट मारिया स्कूल, एमडी इंटर कॉलेज, प्रेमपुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एबी गल्र्स इंटर कॉलेज, गोमती देवी इंटर कॉलेज, कृपाल सिंह इंटर कॉलेज, शेख मखदूम इंटर कॉलेज, ऋषि भूमि इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध अकेडमी, विमला देवी इंटर कॉलेज, आरपी इंटर कॉलेज, भदोरिया एजुकेशन सेंटर, सिटी चिल्ड्रंस अकैडमी, सरस्वती विद्या मंदिर, सीएचडी एस इंटर कॉलेज, पुत्तू लाल इंटर कॉलेज, एसपी जीआर इंटर कॉलेज, जेडी जनता इंटर कॉलेज, उत्कर्ष अकैडमी, हीरा लाल इंटर कॉलेज, दयाराम इंटर कॉलेज, जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी शशीभूषण सिंह, प्राचार्य डा0 अर्पित कटियार, प्राचार्य दिपिन बाथम, प्राचार्य सुधीर बघेल, प्राचार्य मनोज दुबे प्रमुख रुप से मौजूद रहे। संस्था के चेयरमैन ने मेधावियों व विजेताओं को शुभकामनायें व आशीर्वाद दिया।