फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर के मोहल्ला बहादुरगंज में सपा नेता असलम चौधरी के निवास पर सपा कार्यकर्ताओ ने इलियास मंसूरी का जिला महासचिव बनने पर फूल-मालओं से जोरदार स्वागत किया। असलम चौधरी ने कहा की इलियास मंसूरी को जिला सचिव बनने पर पार्टी को जिले में मजबूती मिलेगी और हम लोग सपा के साथ हैं। वहीं इलियास मंसूरी ने उपस्थित लोगों को फूल माला पहना कर उनका आभार व्यक्त किया। वहीं इलियास मंसूरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वह उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। इस मौके पर तौफीक खां, सलीम खां, आजम खां, शेर खां, राशिद अंसारी, अशफाक मंसूरी, इस्लाम भाई, कमल बाबू, अरविन्द, सैय्यद माजिद अली आदि लोग मौजूद रहे।