शिक्षिका ने यौन शोषण का आरोप लगा कर ली थी आत्महत्या
बहराइच समृद्धि न्यूज फखरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में स्थित विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। शिक्षिका के भाई ने दो बार प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर परेशान भाई ने रविवार को डीजीपी को ट्वीट कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक को जेल भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में एचपी मेमोरियल स्कूल का संचालन होता है। स्कूल में गांव निवासी 20 वर्षीय युवती शिक्षिका के पद पर तैनात थी। फखरपुर थाने में तहरीर देकर शिक्षिका के भाई का कहना है कि 16 मई को विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण कुमार गौर ने बहन के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शिक्षिका को कहीं शिकायत न करने की धमकी दी। बहन ने घर आकर पूरी बात बताई। भाई ने 20 मई और 28 मई को पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। इस पर दो जून को शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली। भाई के तहरीर पर पुलिस ने सिर्फ आत्महत्या के उकसाने का केस दर्ज किया। जब के दुष्कर्म का कोई मुकदमा ही नहीं लिखा। पीड़ित फखरपुर थाने में तहरीर देकर परेशान हो गया अंत में उसने बहन के आत्महत्या करने वाला वीडियो प्रार्थना पत्र डीजीपी को ट्वीट कर दिया। 11 जून को पूरे द्वारा साथ के साथ ट्वीट करने का मामला जिले में तूल पकड़ लिया। इस पर फखरपुर पुलिस ने सोमवार को आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक वरुण कुमार गौड़ को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बदलवा दी तहरीर
मृतक शिक्षिका के भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म होने और प्रधानाध्यापक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसका प्रार्थना पत्र भी भाई ने डीजीपी को ट्वीट किया है। लेकिन पुलिस ने सिर्फ दुष्कर्म के प्रयास का तहरीर लिया है साथ उसमें छेड़छाड़ का मुकदमा भी नहीं दर्ज किया। पुलिस ने मौत के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।