रक्तदान करना सबसे बड़ा दान होता है: डॉ धीरेन्द्र तिवारी
विशेश्वरगंज,बहराइच समृद्धि न्यूज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में विशेश्वरगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ धीरेंद्र तिवारी ने लोगो से रक्तदान करने की अपील किया। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जरुरतमंदों के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए। यह सबसे बड़ा दान होता है । कहा गया है कि रक्तदान महान होता है ।और हमारे दिए रक्तदान से किसी की जान भी बच सकती है। अधीक्षक ने रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र दिया। गुरुवार को सीएचसी विशेश्वरगंज में आयोजित रक्तदान शिविर में अनिल,जमील मिश्रा,दिनेश मिश्रा,अभिषेक कुमार,वंदना देवी आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर विशेश्वरगंज सीएचसी अधीक्षक धीरेंद्र तिवारी,मेडिकल कॉलेज की टीम में डॉ दिवाकर वर्मा, संजय चौधरी , ज्ञानेंद्र वर्मा, नूर मोहम्मद, हेमंत निषाद आदि लोग मौजूद रहे।