फूड प्वॉइजनिंग और दवा खाने के एंगल समेत 4 बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
बहराइच समृद्धि न्यूज जिले में एक दूल्हे-दुल्हन के सुहागरात के दिन उनके कमरे में शव मिले थे। दोनों की शादी 30 मई को हुई थी। गुरुवार सुबह दोनों के शव मिले थे। इस घटना के बाद घर की खुशियां मातम में बदल गई। दोनों की अचानक हुई मौत से सभी हैरान हैं। परिवार के लोग मौत की वजह जानने के लिए दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 1 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार के हाथ कोई रिपोर्ट नहीं लगी है। परिवार का आरोप है कि अभी तक दोनों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है जो रिपोर्ट मिल सके।
एसपी ने की दोनों के कमरे की जांच
वहीं इस घटना को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। शुक्रवार को भी एसपी प्रशांत वर्मा दुल्हा-दुल्हन के घर पहुंचे। उन्होंने दोनों के कमरों की जांच की। एसपी का कहना है कि वो गहनता से मामले की जांच कर रहे हैं। हम लोग भी मौत की वजह तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस 4 बिंदुओं पर जांच करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि घरवाले दोनों की मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग बता रहे हैं। लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर इनकी मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग है तो वही खाना तो घर के लोगों ने भी खाया होगा। फिर घर के किसी सदस्य को कोई दिक्कत क्यों नहीं हुई। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों ने कमरे में किसी दवा का सेवन किया है। जिसका डोज हैवी होने की वजह से इनकी मौत हुई है। दूल्हे के भाई ने बताया भी था कि कमरे में उल्टी पड़ी हुई थी। जिससे इस बात की भी आशंका जताई जा रही है।
दूध-मिठाई के सेवन से हुई मौत
परिवार के लोगों के मुताबिक कमरे में दोनों ने दूध और मिठाई का सेवन किया था। पुलिस का ऐसा मानना है कि दूध और मिठाई में किसी तरह की खराबी होने के कारण भी इनकी मौत हो सकती है।
पेंट की वजह से दम घुटना
पुलिस का ऐसा भी मानना है कि कमरे में नया पेंट हुआ था। कमरे में किसी भी तरफ से वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं है। एक खिड़की है वो भी बंद थी। ऐसे में पुलिस दम घुटना भी मौत की वजह मान रही है। हालांकि मामले की जांच अभी भी जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब साफ हो पाएगा।
30 मई को हुई थी दोनों की शादी
30 मई को गई बारात, 31 को वापस आईबता दें, गोड़हिया गांव निवासी प्रताप यादव (23) पुत्र सुंदर लाल की शादी घर से 4 किमी दूर गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्पा पुत्री परसराम के साथ तय हुई थी। 30 मई की शाम प्रताप बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा। वहां रातभर शादी की रस्में चलीं।
31 मई को बारात वापस आ गई थी
परिजनों ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। पूरी रात हंसी-खुशी का माहौल रहा। न तो दूल्हे के चेहरे पर कोई परेशानी नजर आ रही थी न दुल्हन के। 31 मई को सुबह कलेवा खिलाया गया। उस दौरान भी दूल्हा-दुल्हन हंसी खुशी सभी रस्मों में शामिल हुए। उसके बाद विदाई की तैयारी शुरू हुई। करीब 11 बजे बारात विदा हो गई। 31 मई को बारात वापस घर आ गई थी। 1 जून की सुबह दुल्हा-दुल्हन के शव मिले हैं।
बेड पर पड़े थे दोनों के शव
इस घटना के बाद दुल्हे के भाई ने बताया था कि सुबह देर होने पर उसने अपनी पत्नी को दोनों को उठाने के लिए उनके कमरे में भेजा था। लेकिन पत्नी के दरवाजा खटखटाने पर दोनों ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद उसने खिड़की से अंदर देखा तो दोनों बेड पर पड़े हुए थे। हम लोग जब दरवाजा खट-खटाकर अंदर पहुंचे। दोनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत बता दिया।
रजामंदी से हुई थी दोनों की शादी
दूल्हे के बड़े भाई ने बताया कि दोनों का विवाह रजामंदी से हुआ था। दोनों लोग अपनी शादी से खुश भी थे। मेरा और मेरे भाई का किसी से न कोई विवाद है न किसी से कोई दुश्मनी है। न कोई मुकदमा चल रहा है। अचानक ऐसा कैसे हो गया या हम लोग खुद नहीं जान पा रहे हैं। हम लोग खुद बहुत परेशान हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
एएसपी कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन शव को काफी देर में लाए थे। जिसकी वजह से देरी हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कह पाना संभव होगा। फिलहाल प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है।