दिल्ली हत्या के आरोपी को मिले फांसी की सजा

साक्षी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बहराइच समृद्धि न्यूज़ दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को शीघ्र सुनवाई कर फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की। दिल्ली में 16 वर्षीय नाबालिक साक्षी की बीते सप्ताह चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के विरोध में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष राम पारस सिंह और जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद गोस्वामी की अगुवाई में सभी कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सदस्यों ने हत्या के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि लव जिहाद के विरुद्ध केंद्रीय कानून बनाया जाए और आरोपी साहिल के खिलाफ जल्द से जल्द सुनवाई करके उसे फांसी की सजा दिलाई जाए। प्रदर्शन के बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राम पारस सिंह, जिलाध्यक्ष हृदय प्रसाद तिवारी राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष रोशनलाल नाविक, संगीता देवी, दुर्गेश मिश्रा, वैभव समेत अन्य मौजूद रहे।

विहिप ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के पदाधिकारियों ने दिल्ली बालिका हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने दिल्ली बालिका हत्याकांड के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की। इस दौरान अरुण लता श्रीवास्तव, सुनीता सोनी, निर्मला सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, आरती पाल, रेखा शर्मा, उमा मिश्रा, निर्मला सिंह, रेशमा समेत अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *