कैसरगंज क्षेत्र में बाढ़ व कटान रोधी कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

बाढ़ से पूर्व राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें: डीएम

बहराइच समृद्धि न्यूज जनपद में घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित ग्राम समूह मंझारा तौकली, ग्यारह सौ रेती तथा गोढ़हिया नं. 03 की कटान से सुरक्षा हेतु निरोधक कार्य की परियोजना के तहत रू. 460.20 लाख की लागत 975 मीटर पारक्यूपाइन/जियो बैग कार्य का जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा ने बताया कि कटान रोधी कार्य से मंझारा तौकली, ग्यारह सौ रेती व तीन सौ रेती, गोढ़हिया नं. 03, बहराजपुरवा, रोहितपुरवा एवं भुर्गूपुरवा की लगभग 13500 की आबादी तथा 2098.87 हेक्टेयर कृषियोग्य भूमि की सुरक्षा होगी। अधि.अभि. शोभित कुशवाहा ने बताया कि अब तक 750 मीटर पारक्यूपाईन एवं जियो बैग की स्लोप पिचिंग कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य को 15 जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के के समय मौके पर मौजूद ग्रामवासियों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय उनके अनुभवों, बाढ़ के दौरान उनके समक्ष उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कार्य स्थल पर मौजूद श्रमिकों/ग्रामवसियों से मजदूरी भुगतान के सम्बंध में भी फीड बैक प्राप्त किया। डीएम ने अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा को निर्देश दिया क़ी बाढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायतो को पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षित कर दें ताकि ग्राम पंचायतें मनरेगा योजना से आवश्यकतानुसार छोटे मोटे कटानरोधी कार्य स्वयं भी करा लें। डीएम ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में संचालित सभी आनगोईग सुरक्षात्मक कार्यों को 15 जून 2023 से पूर्व अवश्य पूरा कर लिया जाए तथा तटबन्ध की निगरानी की जाए।
डीएम मोनिका रानी ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया गया कि संभावित बाढ़ से पूर्व राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें। डीएम ने कहा कि आपदा के समय पीड़ितजनों को त्वरित एवं राहत तथा जन व धन हानि को न्यून से न्यूनतम रखने के उद्देश्य से फुलप्रूफ व्यवस्थाओं हेतु समयपूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, बीडीओ कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा, सरयू ड्रेनेज खण्ड बी.वी. पाल, थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *