*बैरक के 10 अन्य बंदियों की हुई जांच, बंदी को मिली जमानत
बहराइच समृद्धि न्यूज जिला कारागार बहराइच में श्रावस्ती जनपद से एक वारंटी जेल लाया गया। बंदी को जेल भेजने के बाद कोरोना जांच करवाई गई तो वह पॉजिटिव निकला। इस पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने बैरक के 10 अन्य बंदियों की जांच कराई गई। हालांकि बंदी को एक दिन बाद जमानत भी मिल गई। डीआईजी देवी पाटन मंडल की ओर से श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और गोंडा जनपद की ओर से अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव निवासी एक वारंटी को पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद पुलिस उसे बहराइच जिला कारागार 25 अप्रैल को लेकर आई। 26 अप्रैल को बंदी की कोरोना जांच जेल प्रशासन द्वारा कराया गया। जिसमें बंदी कोरोना पॉजिटिव आ गया है। हालांकि बंदी को जमानत मिल गई। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि जो बंदी पॉजिटिव आया था। वह वारंटी था, उसे 26 को जमानत मिल गई थी। जबकि रिपोर्ट पॉजिटिव गुरुवार को आई है। उन्होंने बताया कि जिस बैरक में बंदी बंद था, उसके बैरक और आसपास के 10 बंदियों की एंटीजन जांच करवाई गई है।