*एक मंच पर एक साथ दिखे कायस्थ संगठन के प्रतिनिधि
बहराइच समृद्धि न्यूज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं श्री चित्रगुप्त समाज द्वारा शहर के सी०के० लॉन्स में मतदाता जागरूकता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल,बाराबंकी जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, एम०एल०सी०डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक सुशील श्रीवास्तव व धमेंद्र श्रीवास्तव रहे जबकि मंच का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्तजी का आशीर्वाद लेकर किया गया।कार्यक्रम में एक ही मंच पर कई संगठनों के कायस्थजन एक साथ दिखे।मतदाता जागरूकता विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने मौजूद कायस्थ प्रबुद्ध वर्ग से आगामी चार मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ने से परिणाम अपने पक्ष में आएंगे।उन्होंने मौजूद लोगों से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी को वोट एवं सपोर्ट देने के लिए निवेदन किया।सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल ने कहा कि कायस्थ भगवान ब्रह्म के अंश है।ब्रह्म की काया से उत्पन्न हुए इसलिए कायस्थ कहलाए।श्रीमती जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने कायस्थ वर्ग को एक प्रबुद्ध वर्ग बताया।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।बाराबंकी से आये पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने अपने ओजस्वी भाषण से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया।उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को वोट व सपोर्ट करने की बात कही।मंच संचालन करते हुए एबीकेम 2150 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दुत्व और कायस्थ एक सिक्के के दो पहलू है।उन्होंने बताया केंद्र में मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के साथ निकाय में ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार आवश्यक है इसलिए कायस्थ एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं।जनपद से पहुंचे कायस्थों ने भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी को समर्थन दिया।कार्यक्रम को कुलदीप सिन्हा, श्रवण निगम, अनुज श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।इस दौरान आनंद मोहन प्रधान, डॉ.विश्वनाथ श्रीवास्तव,सचिन श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव, सोनी श्रीवास्तव, हेमा निगम, संध्या श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, रीति श्रीवास्तव, मुरारी श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव,एकता भटनागर,मंजू निगम,सत्येंद्र निगम,उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित जनपद से आए कायस्थजनों ने सहभागिता की।