*आशाओं को दी टीबी बिमारी की व बचाव संबंधी जानकारी
बहराइच समृद्धि न्यूज़ झिंगहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शनिवार को टीबी मुक्त बनाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पलकदीप सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक लैब टेक्नेशिएन, संगिनी,आगंनबाडी, आशा कार्यकर्ता शामिल रही। सीएचओ ने बताया कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। उन्होनें आशाओं को टीबी बिमारी की जानकारी ,बचाव संबंधी जानकारी दी। सीएचओ ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति में टीबी के संभावित लक्षण देखे तो उसे स्वास्थ्य केंद्र में लाकर बलगम जांच कराने के लिए उसे प्रेरित करें। टीबी बीमारी के तहत सरकार द्वारा उपलब्ध इलाज की सुविधा और मरीजों को इलाज अवधि तक की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। सरकार ने देश को टीबी मुक्त बनाने के हर माह के 15 तारीख को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर निक्षय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर आगंनबाडी, आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।