नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में बहराइच के खिलाड़ियों ने जीता आठ पदक
बहराइच समृद्धि न्यूज़ ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के नोएडा स्पोर्ट स्टेडियम में पाँच से आठ अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बहराइच के खिलाड़ियों ने जीते आठ पदक जिसमें तीन स्वर्ण,दो रजत व तीन कास्य पदक शामिल हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों में विशेष शाही,दीपांशु तिवारी,पार्थ पांडेय ने स्वर्ण पदक जीता। उत्सव तिवारी, प्रशांत सिंह ने रजत पदक जीता। तो वहीँ हार्दिक उपाध्याय, समृद्ध पांडेय, गौरव सिंह ने कास्य पदक जीता। जिसके उपलक्ष्य में प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय व खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शैलू ,महासचिव राजकुमार कश्यप,आयोजक सचिव समरेंद ठाकुर,जिला ताइक्वांडो संघ सचिव आलोक कुमार सिंह,व अन्य उपस्थित खेल व प्रशानिक अधिकारी तथा अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को पदक पहनाकर बधाई देते हुए टीम कोच सूर्य प्रकाश पांडेय को अवॉर्ड से सम्मानित कर निरन्तर खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोत्साहित कर बधाई दी। कोच सूर्य प्रकाश पांडेय ने इस उपलब्धी का श्रेय खिलाड़ियों के मेहनत को बताया साथ ही देश के सभी युवाओं को खेल से जुड़ने के लिए भी कहा जिससे देश के युवा अत्याधिक मजबूत व अनुशासित होकर राष्ट्र का गौरव बड़ा सके। बात चीत से पता चला कि सूर्या ताइक्वांडो अकैडमी बहराइच के खिलाड़ियों ने विगत कई वर्षों से अपने प्रतिभा का परचम प्रदेश व देश मे आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में लहराया हैं और कई बड़े मंच पर अपने प्रतिभा के दम पर सम्मानित किए जा चुके हैं।