पोस्टमार्टम कराने की बात पर पुलिस से भिड़े परिवार के लोग, जमकर हुआ हंगामा.

*रात में सड़क हादसे में साइकिल सवार की हुई मौत

बहराइच समृद्धि न्यूज़ नानपारा बहराइच मार्ग पर सोमवार रात को साइकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इस पर राम गांव थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए पुलिस से बवाल शुरू कर दिया। अस्पताल में देर रात तक हंगामा चला। अंत में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झांसा बनवारी गांव निवासी सियाराम (38) पुत्र खुनखुन प्रसाद रिसिया मोड़ साइकिल से गया था। सोमवार रात नौ बजे के आसपास वह साइकिल से वापस अपने घर आ रहा था। नानपारा बहराइच मार्ग पर सोहरवा गांव के पास साइकिल सवार पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे सियाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने सियाराम को मृत घोषित कर दिया। इस पर राम गांव थाने से आए सिपाही अर्जुन कुमार और अन्य ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की। इस पर परिवार के लोग नाराज हो गए। सभी ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए अस्पताल में इमरजेंसी के सामने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अस्पताल विनय मिश्रा भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों को समझाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कुछ लोगों ने हंगामा शुरू किया था। बाद में मामला शांत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *