दो घायलों की नाजुक,मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
एसपी ने लिया घटनास्थल का मुआयना,सीएम ने जताया दुख
बहराइच समृद्धि न्यूज़ तेज रफ्तार जाइलो गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रौदते हुए हाईवे के नीचे जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए है। हादसे में जाइलो में सवार पिता-पुत्र व मोटरसाइकिल सवार शिक्षक व शिक्षिका की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। दर्दनाक सड़क हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के त्वरित उपचार कराने के निर्देश दिए है। गुरुवार को गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र से बारातियों को लेकर कैसरगंज थाना क्षेत्र में गोड़हिया नम्बर एक शीतल पुरवा वापस आ रही जायलो गाड़ी लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरवल रोड थाना क्षेत्र में मुस्तफाबाद चुरईपुरवा के निकट अनियंत्रित होकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए हाईवे के नीचे जाकर बड़े पेड़ से टकराते हुए पलट गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भयानक हुई कि मोटरसाइकिल पर सवार शिक्षिका हाईवे के नीचे लगे आम के पेड़ पर की डाल पर उछलकर लटक गई जबकि मोटरसाइकिल चालक हवा में उड़कर करीब 25 मीटर दूर गिरा। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक सहायक अध्यापक रोहित कुमार वर्मा (31)पुत्र शिवशंकर वर्मा निवासी कोटवा इनायतपुर थाना कोठी जिला बाराबंकी व बाइक सवार सहायक अध्यापिका क्षमारानी (30) पुत्री राजकुमार निवासी सिद्धौर थाना कोठी जिला बाराबंकी की मौके पर मौत हो गई है। शिक्षक रोहित वर्मा हुजूरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नेवासी प्रथम में जबकि शिक्षिका क्षमा रानी जरवल ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिराहिमपुर में तैनात थी। यह दोनों लोग छुट्टी के बाद वापस बाराबंकी अपने घर जा रहे थे। वही जाइलो गाड़ी में सवार पवन (30) पुत्र ननकऊ निवासी गोड़हिया नम्बर एक थाना कैसरगंज व उनके 5 वर्षीय पुत्र आदित्य की मौके पर मौत हो गई। जबकि जायलो चालक प्रदीप (35) पुत्र राम सहाय निवासी गोड़हिया नम्बर तीन , रोहित (10) पुत्र घनश्याम निवासी जग्गनपुरवा, ज्ञानी (19) पुत्र चंद निवासी गोड़हिया नम्बर एक थाना कैसरगंज कोयली (35) पुत्र राममिलन निवासी हरचंदा महसी थाना हरदी, ननकेश (28) पुत्र नन्हू निवासी बेहटा चुरामणि थाना बौंडी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। जहां से ज्ञानी, ननकेश व प्रदीप को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। सूचना पर तहसीलदार कैसरगंज अजय यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा पूरी घटना की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।
घायलों में दो की हालत नाजुक
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि पांच लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल पहुंचे एसपी
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने थाना जरवलरोड क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे और साथ वहा पर मौजूद पुलिसकर्मियों से घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सीएम ने घटना पर जताया दुख
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।