एचटी लाइन की चिंगारी से भड़की आग, जिन्दा जला युवक..

*बचाने दौड़ा भाई भी हुआ घायल, सीएचसी में भर्ती

बहराइच समृद्धि न्यूज़ जिले के परसिया गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में एचटी लाइन की चिंगारी से आग लग गई। आग लगने से सो रहे युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। बचाने दौड़ा भाई झुलस कर घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही तहसील और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसिया निवासी गुरुदयाल गुप्ता का फूस का मकान बना हुआ था। मकान के ऊपर से ही एचटी लाइन गुजरी हुई है। सोमवार दोपहर में मकान में गुरुदयाल का बेटा ननके गुप्ता (22) सो रहा था। तभी एचटी लाइन में स्पार्किंग के चलते चिंगारी फूस के मकान पर गिर गई। चिंगारी से मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान में सो रहे ननके की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि भाई को बचाने के चक्कर में छोटा भाई प्रमोद गुप्ता घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय और राजस्व कर्मी गांव पहुंचे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी एसडीओ और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को दी गई, इसके बाद भी कोई नहीं पहुंचा है।

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों से मुलाकात की। वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों से घटना स्थल की जानकारी प्राप्त की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जानकारी मिली है, मुआवजा मिलेगा

एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया की पयागपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में आग लगने से एक युवक की मौत हुई है पुलिस और गांव के लोगों द्वारा एसटी लाइन की चिंगारी से आग लगने के बाद बताई जा रही इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *