*फोटो तो सेकंड में खिंच जाती है लेकिन इमेज बनाने में वर्षों लग जाते हैं: अनुपमा जायसवाल
बहराइच समृद्धि न्यूज़ निकाय चुनाव के निमित्त शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सदर विधायक अनुपमा जायसवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं । सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान महाविद्यालय के सचिव मेजर डॉ एसपी सिंह उपस्थित रहे। नव मतदाता सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुपमा जायसवाल ने कहा कि एक छात्र के जीवन में उसकी परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है फिर भी आप सभी ने इस सम्मेलन जिस ऊर्जा के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की उससे यह सिद्ध हो जाता है कि आज का युवा देश के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहा है। सदर विधायक ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए। आपको स्वामी विवेकानंद जी के उठो जागो और तब तक आगे बढ़ो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए उस वक्तव्य पर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने गौतम बुद्ध के बचपन युवराज सिद्धार्थ के व्यक्तित्व को धारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें सदैव समाज एवं देश के लिए जीवन जीने की इच्छा रखनी चाहिए। सदर विधायक ने शिकागो सम्मेलन के नरेंद्र से आज के नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुलना करते हुए कहा कि आज आपको उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। मुख्य अतिथि ने 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवा यदि भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे तो आप देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। उन्होँने छात्रों को सूचित करते हुए कहा कि फोटो तो सेकंड में खिंच जाती है लेकिन इमेज बनाने में वर्षों लग जाते हैं। अतः आज आपके पास चाहे वह शिक्षा हो चिकित्सा हो राजनीत हो सभी क्षेत्र में इमेज बनाने के अपार अवसर हैं। युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी योगिता का प्रदर्शन करने का अवसर भी सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से मिल रहा है। तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छात्रों को स्मार्टफोन सरकार द्वारा वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर सभासद आशीष सिंह, जिला मंत्री भाजपा हेमा निगम, प्रशांत मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सिंह, जिला मंत्री अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्रधर शर्मा ज्ञानी, शिवांकर शुक्ला, अजय जयसवाल, परमार्थ सेन चौधरी, अर्पित श्रीवास्तव, गंगा त्रिपाठी, कुंदन लोधी, दिपान्कर त्रिपाठी, अंकुर त्रिपाठी, राजन मिश्रा, शिवम सिंह, राजन पांडे, हिमांशु सिंह, आनंद जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।