नकली सीमेंट व नकली बोरियां बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लखनऊ।लगातार एक के बाद एक बड़ी कामयाबी हासिल कर रही प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ)को फिर एक बड़ी कामयाबी हांथ लगी है।यह कामयाबी विभिन्न सीमेंट कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट बनाने वाली वी.सी.सी.हाईटेक सीमेंट प्रा.लि. व विभिन्न सीमेंट कंपनियों के नाम से सीमेंट की नकली बोरियां बनाने वाली पीयूष पॉलिटेक्स के डायरेक्टर सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली सीमेंट व विभिन्न सीमेंट कंपनियों के नाम से छापी गई बोरियां बरामद करने से जुड़ी है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में जौनपुर जिले के रहने वाले सतीश कुमार जयसवाल,नीरज जायसवाल शैलेंद्र पाठक,सत्येंद्र पाठक व बद्री प्रसाद दुबे शामिल हैं जिन्हें जौनपुर जिले में ही वी.सी.सी. हाईटेक सीमेंट प्रा.लि. सीमेंट फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया सिधवन रामपुर से गिरफ्तार किया गया है।इन अभियुक्तों के पास से एक सीपीयू,आठ बोरियां,758 बोरी नकली सीमेंट,सात मोबाइल फोन,विभिन्न सीमेंट कंपनियों के नाम की बोरिया(22 ब्रांडों के नाम से लगभग एक लाख बीस हजार बोरियां)तथा 40,090 रुपए नकद बरामद हुए हैं।एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को विगत कुछ समय से नकली सीमेंट बनाने वाली तथा विभिन्न सीमेंट कंपनियों के नाम की बोरियों में भरकर बाजार में बेचने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी।इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/इकाइयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया था।अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि जौनपुर जिले में वी.सी.सी. हाईटेक सीमेंट प्रा.लि.सीमेंट फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया सिधवन रामपुर में मानक के विपरीत सीमेंट बनाकर विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम की बोरियां पीयूष पालीटेक्स फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया सिधवन रामपुर में छपवाकर और उनमें सीमेंट भरकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कालाबाजारी की जा रही है। एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में तकनीकी विशेषज्ञता तथा मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित की गई।शुक्रवार की दोपहर सुबह वी.सी.सी.हाईटेक सीमेंट प्रा.लि.सीमेंट फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया सिधवन रामपुर से उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ और जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर विभिन्न सीमेंट कंपनियों के नाम की बोरिया बरामद की गई है।उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं की मौजूदगी में उपरोक्त कंपनियों को सील किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सतीश जायसवाल व नीरज कुमार जायसवाल ने बताया कि हम लोग वर्ष 2010 से 2022 तक ईट,भट्टे का व्यवसाय कर रहे थे। माह अप्रैल वर्ष 2022 में हम लोगों द्वारा अपना ईट,भट्ठा व लगभग दो करोड रुपए विनीत कुमार जायसवाल को देकर वी.सी.सी. हाईटेक सीमेंट प्रा.लि. को टेकओवर कर लिया गया।हम लोगों द्वारा शुरू में वी.सी.सी.नाम से सीमेंट बनवाई जाती थी लेकिन मार्केट में सेल बहुत कम होने के कारण हमें नुकसान हो रहा था, जिस कारण हम लोगों द्वारा मानक व गुणवत्ता में कमी कराकर सीमेंट बनवाई जाती है, जिसको हम लोग विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम की बोरियों फर्जी व कूटरचित की तरह की बोरियों की प्रिंट बद्री प्रसाद दुबे के प्रिंटिंग प्रेस पीयूष पॉलिटेक्स से कराकर जेपी,बीसीसी,मैहर,मैहर गोल्ड,बिरला,एआई,केएएस, परफेक्ट प्लस,अल्ट्रा सुपर,बिरला चैंपियन,अल्ट्रा प्रीमियम केएएस व एसीसी आदि ब्रांड की बोरियों में भरा कर 250 से 270 रुपए में ट्रकों के माध्यम से बाजारों में सप्लाई कर अवैध धन अर्जित करते हैं।रेट कम होने और ब्रांडेड कंपनियों की बोरियां होने के कारण हमारे पास सीमेंट की डिमांड अधिक मिलती है।इस काम में हमारी मदद शैलेंद्र पाठक और पिंटू पाठक,सत्येंद्र पाठक उर्फ विनय पाठक व अलीम अंसारी करते हैं।ये लोग सीमेंट बनवाने,बोरी प्रिंट करवाने व मार्केट में व्यापारियों से नकली सीमेंट का ऑर्डर लेकर सप्लाई कराने का कार्य करते हैं।बद्री प्रसाद दुबे द्वारा बताया गया कि हम अपनी प्रिंटिंग प्रेस में नीरज जायसवाल व सतीश जायसवाल के कहने पर ही कई कंपनियों के नाम से फर्जी व कूटरचित प्रिंट बोरियों पर प्रिंट कराते हैं तथा कई अन्य लोगों के लिए भी कूटरचित बोरियां प्रिंट कराते हैं।उन्होंने बताया कि मैं बिना किसी अधिकार पत्र के ही बोरियों पर प्रिंट कराता हूं।उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मेरी कंपनी में काम करने वाले जगदीश पाल भी मेरे साथ इस काम को करने में संलिप्त हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है,अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *