कुख्यात इनामी अभियुक्त साहसिक मुठभेड़ में ढेर।

-एसटीएफ को मिली कामयाबी।

अमिताभ श्रीवास्तव/जसवीर सिंह

लखनऊ समृद्धि न्यूज ।मंगलवार को प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फिर अपने खाते में एक बड़ी कामयाबी दर्ज करा ली।यह बड़ी कामयाबी भाडे पर हत्या,लूट और रंगदारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी और एक लाख रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुफरान की एसटीएफ के साथ साहसिक मुठभेड़ से जुड़ी है जिसमें घायल होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।गुफरान प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था जिस पर प्रतापगढ़ जिले में दर्ज एक मुकदमे में वांछित होने पर एडीजी जोन प्रतापगढ़ के स्तर से एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।कौशांबी जिले में प्रयागराज कौशांबी मुख्य मार्ग पर हुई इस मुठभेड़ के दौरान एक 9 एमएम कार्बाइन,एक .32 बोर पिस्टल, कारतूस वाह नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को विगत काफी दिनों से वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण मे एसटीएफ मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।27 जून को कौशांबी जिले में आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक श्री शाही के साथ निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी जब टीम के साथ भ्रमणशील थे तो उसी दौरान अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि कुख्यात अपराधी गुफरान अपने एक साथी के साथ भारी मात्रा में असलहे लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जनपद प्रयागराज से ग्राम बिछौरा थाना क्षेत्र मंझनपुर, जनपद कौशांबी के रास्ते से आ रहा है।इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँच कर गाढ़ा बन्दी की गई।उसी दौरान एक अपाचे मोटर साइकिल आती दिखाई दी, जिसे एसटीएफ टीम द्वारा रूकने के लिए कहा गया परन्तु मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने तेजी से मोटर साइकिल एक कच्चे मार्ग के रास्ते भागने का प्रयास करने लगे। पीछे बैठे बदमाश ने अपने पिट्ठू बैग से हथियार निकाल कर एसटीएफ पार्टी पर फायर करने लगा,जिसपर एसटीएफ पार्टी की टीम इस फायरिंग में बाल-बाल बची।एसटीएफ टीम द्वारा भी प्रतिक्रिया करते हुए नियंत्रित फायरिंग की गयी तो मोटर साईकिल से उतर कर एक बदमाश एसटीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी,जिस पर एसटीएफ की टीम द्वारा साहस,संयम एवं व्यवसायिक दम्यता का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ संतुलित एवं नियंत्रित फायरिंग की गई,जिससे वह बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया।घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाॅ पर चिकित्सकों द्वारा परीक्षणोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक बदमाश की पहचान गुफरान उपरोक्त के रूप में हुई,जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी भी हुई।दूसरा बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।बताया गया कि मृतक अभियुक्त गुफरान ने वर्ष 2022 में अचलपुर में एक सोनी के घर पर जाकर जान से मारने की नियत से फायर किया तथा इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर,जनपद प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0 650/2022 धारा 307/34/427/504/506 भादवि का पंजीकृत हुआ,जिसमें यह वांछित चल रहा था।विगत 14-04-2023 को भारत नार्सिग होम जो सरकारी हाॅस्पिटल के बगल में लूट की घटना के लिये गोली चलाई जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0 224/2023 धारा 386/504/506 भादवि पंजीकृत हुआ,जिसमें यह वांछित था।विगत दिनांक 24-04-2023 को अपने साथियों के साथ मिलकर सरिया व्यवसायी राम आसरे गुप्ता से 1,58,000 रूपये,मोबाइल आदि पिस्टल दिखाकर लूट लिये थे,जिसके सम्बन्ध में थाना अन्तु,जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0 151/2023 धारा 394/411 भादवि पंजीकृत हुआ था।
विगत 12-04-2023 को के0बी0एस0 पेट्रोलियम,अमहट सुलतानपुर मेें अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर,सुलतानपुर पर मु0अ0सं0 304/2023 धारा 394/411 भादवि पंजीकृत हुआ था। इसी अभियोग में पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर द्वारा अपने पत्र संख्या डीसीआरबी-पुर0घो0अप0/2023(10), दि0 04-06-2023 द्वारा रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। वर्ष
2023 में ही अपने साथियों केे साथ मिलकर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ में एक व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया,जिसके सम्बन्ध थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0 127/2023 धारा 392/504 भादवि पंजीकृत हुआ था,जिसमें यह वांछित था।उपरोक्त हुई लूट की घटनाओं में लूट गये रूपयों के बंटवारे के विवाद में इसने अपने एक साथी तनवीर की हत्या कर दी थी, जिसमें तीन लोग नामजद थे।इस हत्या के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0 282/2023 धारा 302/34 भादवि में पंजीकृत हुआ।इस अभियोग में दो अभियुक्तों को पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा लूट के 105,000/-रूपयों व मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया तथा यह फरार चल रहा था।इसी अभियोग में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु रू0 1,00,000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।
इसके द्वारा मु0अ0सं0-282/23 के वादी नासिर को फेसबुक एवं इस्ट्रग्राम के माध्यम से अभियोग वापस लेने के लिए लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसमें वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर दिनांक 26-06-2023 को मु0अ0सं0 388/23 धारा-506 पंजीकृत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *