यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर

प्रयागराज, समृद्धि न्यूज।  यूपी बोर्ड की 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगी आयोजित, इससे पहले इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में पूरे प्रदेश में आयोजित होंगी,

25 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक और 2 फरवरी 2024 से 9 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होंगी,

यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं,

सभी पांचो क्षेत्रीय कार्यालयों और यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है,

इन नंबरों पर छात्र-छात्राओं के साथी प्रधानाचार्य और शिक्षक भी शिकायत कर सकते हैं,

या फिर किसी समस्या का समाधान पा सकते हैं,

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0121-2660742/ 9454457256 किया गया जारी,

बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0581-2576494/ 9411915423 किया गया जारी,

प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0532-2423265/ 9793908133 किया गया जारी,

वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0542-2509990/9415810708/9453760092 किया गया जारी,

गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0551-2205271/ 6394717234 किया गया जारी,

यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 किया गया जारी,

इसके अतिरिक्त ईमेल एड्रेस भी जारी किए गए हैं, यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने दी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *