नवनियुक्त डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने ग्रहण किया कार्यभार
अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ बस्ती। बुधवार को बस्ती परिक्षेत्र के नवनियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने प्रातः परिक्षेत्रीय कार्यालय का कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक आईपीएस दिनेश कुमार पी. ने बताया कि वे वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।परिक्षेत्र में कानून व्यवस्था व महिला अपराधों पर नियंत्रण के अलावा जन शिकायतो के निस्तारण,यातायात व्यवस्था में सुधार को प्राथमिकता करार देते हुए उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।उन्होंने कहा कि नशा के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा साइबर अपराधों के मामलों का नियंत्रण व पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।मालूम हो कि आईपीएस दिनेश कुमार पी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद के पद से पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती का पदभार ग्रहण किया गया है।