संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

जुमे की नमाज को लेकर संभल में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स का पहरा है। तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा रहेगा। अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि एहतियाती तौर पर चौकसी बरती जा रही है। मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों से फोर्स बुलाई हुई है। इसके अलावा आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी की 10 कंपनी शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद से चौकसी बरती जा रही है। शहर में शांति का माहौल है, लेकिन पुलिस की निगरानी और सतर्कता बरकरार है। एसपी ने बताया कि जामा मस्जिद पर तीन लेयर सुरक्षा रहेगी। जामा मस्जिद जाने वाले दो रास्तों पर बैरिकेडिंग की हुई है। वहां फोर्स को लगाया हुआ है। नमाज अदा करने के लिए लोग पैदल ही जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *