यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी किया है। इस भर्ती परीक्षा में कुल 1,74,316 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि भर्ती कुल 60244 पदों पर होनी है। बता दें कि इस भर्ती में महिलाओं के लिए कुछ प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में अर्ह (उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा। बता दें कि पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद पीईटी और पीएसटी की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. बताया जा रहा है कि पीईटी और पीएसटी का नवंबर या दिसंबर 2024 माह में करवाया जा सकता है. फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
महिलाओं के लिए कितनी सीटें रिजर्व?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 60244 खाली पदों में से 20 प्रतिशत रिक्तियां यानी 12,049 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं। वहीं, शेष 48,195 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।