बजट में बड़े-बड़े ऐलान: योगी सरकार. 

समृद्धि न्यूज।
*उत्‍तर प्रदेश का बजट आ गया है। यह बजट ऐसे समय आ रहा है जब यूपी की झोली में 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। इन प्रस्तावों के जमीनी अमल के लिए बजट से ‘अमृत’ मिलना तय है। युवाओं, महिलाओं से जुड़े वादों के साथ ही स्कूलों में बेटियों को मुफ्त शिक्षा, हर मंडल में विश्वविद्यालय, हर जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में पैसा दिया जाएगा। वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर की बदलती तस्वीर को और आलीशान बनाने के लिए एक्सप्रेस-वे से लेकर ऊर्जा परियोजनाओं तक भी फोकस दिखेगा। यह बजट करीब 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा।

2025 के लिए बजट में 2500 करोड़:यूपी की योगी सरकार ने साल 2023-24 के बजट में भव्‍य महाकुंभ के आयोजन के लिए करीब 2500 करोड़ की व्‍यवस्‍था की है। इसके अलावा इस बजट में सरकार ने नगरीय सुविधाओं के विकास पर 7 हजार करोड़ से ज्‍यादा खर्च करने का फैसला किया है। इसमें बेसहारा पशुओं के लिए भी बजट में 100 करोड़ की व्‍यवस्‍था की गई है।

यूपी में 21 एयरपोर्ट संचालित होंगे:सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी में अभी 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। आगे 21 एयरपोर्ट प्रदेश में रहेंगे। इनमें से 16 घरेलू और 5 इंटरनैशनल हवाई अड्डे रहेंगे।

उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य- CM योगी:सीएम योगी ने कहा- यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा। देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 6 वर्षों के दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश के समग्र विकास में जो प्रयास प्रारंभ हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *