फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। लेखपालों पर हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमे में वांछित 12 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 30.09.2024 को लेखपाल रुद्रप्रताप सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम अजमतपुर थाना मऊदरवाजा जिला फर्रुखाबाद द्वारा थाना नवाबगंज पर अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर षडयंत्र कर भीड़ को उकसाते हुए लाठी-डंडों व ईंट पत्थरों से जान से मारने की नियत से वादी तथा लेखपाल सौरभ पाण्डेय पर हमला कर देना तथा मारपीट करना एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर सरकारी दस्तावेजों को फाड़ देने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नवाबगंज पर धारा-193(1)/115(2)/132/ 125/241/61(2)/109 बी.एन.एस. बनाम 1. संजेश यादव उर्फ संजू पुत्र रामप्रकाश निवासी उखरा थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद आदि ०3 नफर व कुछ व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 03.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण राजीव उर्फ राजेश यादव पुत्र कश्मीर सिंह, राहुल उर्फ आयुष पुत्र राजेश उर्फ राजीव कुमार, संजेश यादव उर्फ संजू पुत्र रामप्रकाश, हाकिम सिंह पुत्र ब्रजपाल सिंह, रजनेश उर्फ रतनेश पुत्र द्रगपाल, . नन्हें उर्फ अनुज पुत्र रामऔतार सिंह, रामरहीश पुत्र मसाल सिंह, केशराम पुत्र वेदराम, ब्रह्मकिशोर पुत्र फूल सिंह, आशीष कुमार पुत्र जगदीश, अंकुल पुत्र प्रेम सिंह, सुबोध उर्फ आशीष पुत्र ब्रह्मानन्द आदि अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है।