मेरठ में 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, भाई को मारने आए थे हमलावर

मेरठ: मेरठ में दबंगों ने रविवार शाम 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी. दबंग आरोपी घर में घुसकर भाई पर फायरिंग कर रहे थे. ताबड़तोड़ फायरिंग में अफिया के सीने में गोली लगी गई. परिजन उसे लेकर सरधना सीएचसी पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सरधना पुलिस मौके ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि थाना सरधना क्षेत्र के कालंद गांव के रहने वाले तहसीन की अपने दूध की डेयरी है. तहसीन का बेटा रविवार शाम को गांव में दूध लेने के लिये डेयरी गया था. वहां उसकी दो युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद तहसीन का बेटा घर वापस लौट आया था. तहसीन को ढूंढते हुए कुछ देर बाद तीन-चार युवक पहुंचे. उन्होंने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. तहसीन का बेटा अपनी जान बचाने के लिए ऊपर सीढ़ियों पर भागा, तो आरोपी उसके पीछे दौड़ने लगे. इस गोलीबारी में सामने से आफिया आ गई. एक गोली आफिया के सीने में आ लग गई. गोली लगने के बाद आफिया लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. इस दौरान आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. परिवार के लोग आफिया को लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एसएचओ ने बताया कि घटना में दो युवकों का नाम सामने आ रहा है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस तरह की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि आपराधिक प्रवत्ति के लोगों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है और वह खुलेआम इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *