फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खरीदी हुई जमीन से कब्जा न हटाने और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर देने व जान से मारने की नियत से फायर करने के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
अदालत में दिये गये प्रार्थना पत्र में संदीप औदिच्य पुत्र ऋषि देव औदिच्य निवासी मोहल्ला हरभगत ने दर्शाया कि उसने नरेन्द्र बाथम, हृदेश बाथम से अंगूरी बाग पुलिया के पास स्थित जमीन खरीदी थी। विक्रेता भूमि पर आते-जाते रहे और भूमि का एक भाग को थोड़े दिन में खाली करने की बात पीडि़त से कही तो स्वीकार कर लिया। उसके बाद यह लोगा किराया भी देते रहे, लेकिन कालांतर में इन लोगों की नियत बदल गई और पीडि़त के जमीन के भाग पर कब्जा करने का मन बनाने लगे। १० जनवरी को पीडि़त अपनी भूमि पर पहुंचा, वहां नरेन्द्र, हृदेश, रेनू, वंदना, पवन, अमन व तीन अन्य अज्ञात लोगों ने हमलावर होते हुए गालियां देने लगे और गोट से तमंचा लगाकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये व जान से मारने की नियत से प्रहार किये। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने आकर बचाया। सूचना पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। एसपी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब जाकर पीडि़त ने न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।