नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। चौराहे पर लगा वर्षों पुराना लोहे का बिजली पोल टूट गया। लाइन खिंची होने के कारण वह जमीन पर नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गयी। जिस पर बिजली सप्लाई बंद की गयी तथा मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने पोल ठीक करने का काम शुरु कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज चौराहे पर दसियों वर्ष पुराना लोहे का विद्युत पोल खड़ा था जो की काफी नीचे से गल चुका था, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी मामले की अनदेखी करते रहे। आज भारी बारिश होने के कारण विद्युत पोल टूटकर गिर गया, लेकिन चारों तरफ से लाइन खिंची होने के कारण पोल नीचे नहीं गिरा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना हर समय रहता है। घटना की सूचना मौजूद लोगों ने विद्युत उप केंद्र पर दी। सूचना पाते ही एकदम बिजली की लाइन काट दी गयी और नगर पंचायत की बिजली संभालने वाली क्रेन गाड़ी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची। वहीं विद्युत उपकेंद्र से विद्युत कर्मचारी भी तुरंत पहुंचे और चारों तरफ की लाइन खोली तथा सूचना पुलिस को दी। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने आवागमन को बंद कराया। तब विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दोनों तरफ से लाइन खोली और खंबा नीचे गिराया। विद्युत विभाग के कर्मचारी तथा नगर पंचायत के कर्मचारी बिजली व्यवस्था सुधारने में लगे थे।