तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा होने से बचा

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर से बिहार के लिए पिकअप संख्या यूपी 76टी4051 पर 600 पेटी सेब लादकर ड्राइवर उमेश पुत्र रमेश निवासी बमियारी थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद जा रहा था। उसका संतुलन जरियनपुर फर्रुखाबाद रोड पर बिगड़ गया और पहले एक्सीडेंट उसने राजपुर में कार में टक्कर मारकर किया। उसके बाद पिकअप को तेज रफ्तार से दौडाते हुए अमृतपुर की तरफ आने लगा। थाने के पास दो महिलाओं को टक्कर मारी। जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 1 किलोमीटर चलने के बाद अमृतपुर बंधन बैंक के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकरायी। इसके बाद सचिन पुत्र सोहरन निवासी गुर्जरपुर की खड़ी बाइक पर पिकअप पलटने से बाइक नीचे दब गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी से निकलकर भागने में सफल रहा। जिला पंचायत सदस्य लल्ला चौहान के साथ-साथ कई लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने तत्काल उस गाड़ी को सीधा करने का प्रयास किया। वहाँ पर कई दुकानें हैं। जहां हमेशा भीड़ रहती है। गनीमत रही कि उस समय मौके पर कोई नहीं था। सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसने गाड़ी व बाइक को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। कई लोगों का कहना था कि ड्राइवर नशे में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *