खेतों में शौच करने गयी महिला को युवक ने दबोचा

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खेतों में शौच करने गई महिला को परिवार के ही युवक ने बुरी नीयत से दबोच लिया। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव अठसेनी पहाड़पुर निवासी सुमन पत्नी उपदेश ने अपने पति के साथ थाने जाकर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार सुबह खेतों में शौच करने गई थी, तभी गांव के ही आरोपी युवक ने उसको शौच करते समय बुरी नीयत से दबोच लिया। तब पीडि़ता चीखी चिल्लाई, तभी आरोपी मारपीट करने लगा। पीडि़ता के बताएं अनुसार उसने भी आरोपी को जमकर पीटा। आरोपी किसी तरह छूटकर भाग गया। तब पीडि़ता थाने आयी और थाना पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी गौरव पुत्र रामविलास के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस के दरोगा हलका इंचार्ज संतोष कुमार तथा दरोगा हेमंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आए। खबर लिखे जाने तक पीडि़ता तथा आरोपी के परिजनों के बीच में समझौते का प्रयास चल रहा था। वहीं थाना पुलिस भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी। पीडि़ता के बताएं अनुसार वह लगातार थाना पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रही थी।

जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर मारपीट कर किया घायल

आधा दर्जन नामजर्द व दो अज्ञात के खिलाफ एसडीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर अचला निवासी महेश चंद्र पुत्र बुलाकी लाल ने बताया गांव के मुन्ना लाल से गाटा संख्या 97/0238 के संबंध में मुकदमा एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। एसडीएम ने प्रार्थी के पक्ष में दिनांक 17.०1.२०24 को पथरगढ़ी का आदेश दिया। लेखपाल आदेश का पालन करने के लिए मौके पर पहुंचे और पत्थरगढ़ी करा दी। मौके पर मुन्ना लाल खेत में गेहूं की फसल खड़ी होने के कारण उसके पुत्र से एक लिखित तहरीर लिखकर ली की गेहूं की फसल काटने के बाद मैं अपना कब्ज़ा छोड़ दूंगा, लेकिन गेहूं की फसल काटने के बाद में विपक्षीगणों ने खेत पर कब्जा नहीं छोड़ा, तो पीडि़त द्वारा दिनांक ०३.०५.२०२४ को जिला अधिकारी को पुन: प्रार्थना पत्र दिया गया और दिनांक १७.०५.२०२४ को उप जिला अधिकारी सदर द्वारा तहसीलदार को पुन: जांच कर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अगर लगाए गए पत्थर को यदि क्षतिग्रस्त किया गया तो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर जुर्माना वसूली की कार्रवाई करें। यह जानकारी उक्त मुन्नालाल को होने पर वह मेरे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। दिनांक १७.०५.२०२४ को समय करीब दिन के 2.00 बजे मुन्ना लाल और उसके भाई अखिलेश पुत्र कालीचरन, अंकित पुत्र मुन्नालाल, आलोक पुत्र शैलेंद्र, सुनीता पत्नी शैलेंद्र, मंजू पुत्री कालीचरण एवं दो अज्ञात व्यक्ति समस्त निवासी महमदपुर अचला कमालगंज पीडि़त के घर आए और आकर गाली-गलौज करने लगे। पीडि़त द्वारा मना करने पर लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। जिससे पीडि़त के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। पीडि़त के पुत्र गौतम एवं सूरजपाल के भी गंभीर चोटें आई हैं। शोरशराबा सुनकर आसपास एवं गांव के कई लोग आ गए, तो उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी और कब्जा न छोडऩे की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *