शिक्षक को प्रताडि़त व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में एबीएसए गिरफ्तार

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शिक्षक को प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने एबीएसए को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसारप कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजम खाँ निवासी अनिल त्रिपाठी पुत्र ग्रीशचन्द्र त्रिपाठी उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बीते लगभग 8 वर्षों का वेतन न मिलने पर उन्होंने जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी, लेकिन उनको वेतन नहीं मिला। जिस पर उन्होंने 27 सितंबर को जहर खा लिया था। हालत बिगडऩे पर पुत्र आशीष ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उन्होंने कहा था कि हमें एबीएसए गिरिराज निवासी आगरा, प्रधानाध्यापक निर्देश गंगवार उच्च प्राथमिक विद्यालय झब्बूपुर निवासी पटेलपुरम थाना कायमगंज, कनिष्ठ लिपिक एवीएसए कार्यालय सुरेन्द्र अवस्थी, अशतोष व ब्रजेश लिपिक बीएसए कार्यालय इन सभी लोगों ने हमें प्रताडि़त किया था। जिससे परेशान होकर मैं जहर खाकर अपनी जान दे रहा हूँ। मेरी मौत के यह लोग जिम्मेदार हैं। उसके बाद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अनिल त्रिपाठी को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। लोहिया से उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया था। सैफई में 27 सितम्बर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र आशीष ने कोतवाली में तहरीर देकर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, विवेचक प्रमोद यादव ने एवीएसए गिरिराज को गिरफ्तार कर मेडीकल करवाकर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *