फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पुलिस ने थाने पर पंजीकृत धारा-103, 238, 3(5), 61(2) बीएनएस व 3(2)(5) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त नीलकंठ उर्फ गुरु उर्फ सोमनाथ भारद्वाज पुत्र राकेश भारद्वाज उर्फ लाला निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा को दिनांक 09.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर हथियापुर के पास से गिरफ्तार किया। 11.09.2024 को वादी सूरजपाल जाटव पुत्र जदुनाथ जाटव निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा पर प्रार्थना पत्र दिया था कि दिनांक 05.09.2024 को समय 10:15 बजे उसका पुत्र पिंकू उम्र 15 वर्ष तिकोना तिराहे स्थित भारद्वाज उर्फ लाला की परचून की दुकान पर काम करने गया था और उसके बाद से घर वापस नहीं आया था। अगली सुबह 06.09.2024 को उसका शव हैवतपुर गढिय़ा के नाले में पड़ा मिला था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त धाराओं में गुरु पुत्र राकेश भारद्वाज, राकेश भारद्वाज पुत्र नामालूम निवासीगण मोहल्ला रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद व अन्य अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर एश्वर्या उपााध्याय के द्वारा की जा रही है। विवेचना से अभियोग में अभियुक्त नीरज पुत्र राकेश भारद्वाज उर्फ लाला निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द थाना थाना मऊरवाजा का नाम प्रकाश में आया था। जिसमें राकेश भारद्वाज उर्फ लाला को 13.09.2024 को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को दूसरे अभियुक्त नीलकंठ उर्फ गुरु पुत्र राकेश भारद्वाज उर्फ लाला निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा को पुलिस ने हथियापुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।