पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस को दी तहरीर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छिछोनापुर पट्टी निवासी गुड्डी देवी पत्नी स्व0 किशन सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि दिनांक 17 अगस्त को पीडि़ता के घर पर आरोपी विक्रम सिंह, बलबीर सिंह, अरुण कुमार तथा ओमपाल आये। आरोप है जब पीडि़ता ने विक्रम सिंह, बलबीर सिंह, अरुण कुमार तथा ओमपाल से अपनी बेटियों की शादी की बात की, तो आरोपी आगबबूला हो जाए और गाली-गलौज करने लगे। पीडि़ता के अनुसार रक्षाबंधन के त्यौहार 19 अगस्त को जब वह अपने मायके चली गई, तो आरोपी विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, अरुण कुमार तथा ओमपाल द्वारा घर में घुसकर छोटी बेटी को मारने की कोशिश की गई। बेटी के चीखने चिल्लाने पर आरोपी घर छोडक़र भाग गए और जब पीडि़ता मायके से मायके घर लौटी, तो बेटी ने सारी बात बताई। पीडि़ता द्वारा थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार जब उसने आरोपियों को उलाहना दिया, तो आरोपी मुझे भी गाली- गलौज करते हुए धमकियां देने लगे। पीडि़ता का आरोप है आरोपी कई बार हमें तथा हमारे बच्चों के साथ मारपीट की कोशिश कर चुके हैं। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया कि ओमपाल ने अपनी बेटी की शादी में 2 लाख रूपये खर्च किए, जबकि बलवीर सिंह ने अपने बेटे की शादी में 8 लाख रुपए खर्च किए है। यह सभी रुपए साझे की कमाई में ही खर्च हुए। पीडि़ता के अनुसार हमारे हिस्से की जमीन भी उक्त लोग जोत रहे हैं। अफसोस खाने से लेकर कोई भी खर्चा नहीं दे रहे हैं। मांगने पर गाली-गलौज कर जानमाल की धमकियां दे रहे हैं। पीडि़त ने सभी आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इससे पूर्व में भी शमसाबाद थाना पुलिस को उक्त आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे चुकी है। फिलहाल पीडि़ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।