दुकानों को किया गया चिंहित, एसीएमओ बोले शीघ्र होगी कार्यवाही
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। एसीएमओ ने पिछले सप्ताह छापा मारकर कई पैथालॉजी व क्लीनिकों को सील किया था। आज पुन: एसीएमओ ने छापा मारा। जिससे पैथालॉजी संचालकों व झोलाछाप डाक्टरों में हडक़ंप मच गया। लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गये। एसीएमओ ने दुकानों को चिंहित कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
कस्बा नवाबगंज में बीते एक सप्ताह पूर्व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रंजन गौतम ने शासनादेश के अनुसार अभियान चलाया था। जिसमें अवैध पैथोलॉजी संचालक तथा झोलाछाप डॉक्टर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गये थे। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने कई दुकानों को सील कर दिया था। आज नवाबगंज कस्बे में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने पुन: पैथोलॉजी तथा झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमें जिन पैथोलॉजी सेंटरों को बंद कराया था वही पैथोलॉजी सेंटर आज बंद मिले। जिसमें डॉक्टर पैथोलॉजी सेंटर मोहम्मदाबाद रोड तथा डिस्पेंसरी पैथोलॉजी केंद्र संचालित होते पाए गए। जिनको देखकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनका चिन्नांकन किया तथा अपने रजिस्टर में नाम नोट किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवाबगंज कस्बे से होते हुए अचरा के लिए रवाना हो गए। सूचना मिलते ही अवैध संचालनकर्ता अपनी दुकानें बंद कर भाग गये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रंजन गौतम ने बताया की जो लोग करवाई से डर नहीं खा रहे हैं और अवैध तरीके से पैथोलॉजी तथा झोलाछाप डॉक्टरों क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्नांकन कर लिया गया है और उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा तथा उन पर बड़ी कार्रवाई कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।