लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुटिया के गांव सिया निवासी ग्रामीणों द्वारा तहसील समाधान दिवस में जिला अधिकारी डॉक्टर बी0के0 सिंह को प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें ग्रामीणों ने दर्शाया की गाटा संख्या 192 में प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। जिसकी बाउंड्री ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाई गई, लेकिन ग्रामीणों ने समझौते में विद्यालय की बाउंड्री 3 मीटर रास्ता छुड़वाकर उठवादी, लेकिन गांव के माफिया दबंग सोनू, मनोज पुत्रगण वीरपाल व किशोरी पत्नी वीरपाल के द्वारा ग्रामीणों के द्वारा समझौते में छोड़ी गई रास्ते पर दबंगों द्वारा जबरिया कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी गई। जिसकी शिकायत उदयवीर पुत्र गजराज सिंह निवासी सिया के द्वारा जिला अधिकारी से समाधान दिवस में की गयी। जिसका संज्ञान लेकर मौके पर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी रवींद्रनाथ राय, हल्का इंचार्ज गंगा सिंह तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पैमाइश के बाद राजस्व विभाग की टीम के द्वारा निशान लगा दिए गए। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने रास्ते पर बनी दीवार को तोडक़र जमींदोज कर दिया। प्रदेश में योगीराज में भी माफिया सक्रिय बने हुए हैं जिनके कारण आम जनता में भय व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया उपरोक्त दबंगों द्वारा बीते वर्षों पूर्व तहसीलदार पर भी हमला किया जा चुका है। वहीं उप निरीक्षक से मारपीट करने का मामला इनके विरुद्ध दर्ज है। फिर भी दबंग माफिया खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं लेखपाल उदय प्रताप के द्वारा तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर धारा 329 (4) सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण 3/4 अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने बताया है कि माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।