दमकल की तीन गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू
झोपड़ी के अंदर बैठे संत मनमोहन स्वरुप झुलसे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन मेला रामनगरिया में हुए भीषण अग्निकांड के तांडव को लोग भूल भी नहीं पाये थे, कि एक बार पुन: मेला रामनगरिया में आग लगने से हाहाकार मच गया। झोपड़ी में बैठे बाबा मनमोहन स्वरुप झुलस गये। सूचना पाकर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान कल्पवासियों का झोपड़ी में रखा सामान जल गया।
जानकारी के अनुसार गंगा तट के पांचाल घाट पर आबाद तंबुओं के शहर मेला रामनगरिया 72 घंटे बाद एक बार फिर आग की लपटों से घिर गया। जिससे हाहाकार मच गया लोग इधर उधर भागने लगे। बताते हैं कि आग सीढ़ी नंबर पर छह पर बने संत मनमोहन स्वरूप की झोपड़ी से शुरु हुई। झोपड़ी में बैठे संत मनमोहन स्वरूप आग की चपेट में आने से झुलस गये। उन्हें लोगों ने झोपड़ी से खींचकर बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने बालू व पानी डाला। वहीं सूचना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयीं और आग पर काबू पाया। धुएं का गुबार देख बड़ी संख्या में लोग व मेला संत समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी महाराज भी मौके पर पहुंच गये। कल्पवासियों व संतों के जाने के बाद राउटियों के पुआल व अधजली लड़कियों को लोग इक्कठा कर रहे थे। शायद उसी से आग लगने की सम्भावना जतायी जा रही है।