अपहरण कर हत्या के मामले में तीन को आजीवन का कारावास
अपहरण कर हत्या के मामले में तीन को आजीवन का कारावासक्रासरजुर्माने की 2 लाख 40 हजार की धनराशि मृतक की पत्नी को मिलेगीफर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जमीनी रंजिश में अपहरण कर हत्या के मामले में विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 1 लाख 5 हजार-1लाख 5…
जिलाधिकारी का आदेश बेअसर, मेले में घूम रहे आवारा गौवंश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया का बीते दिन प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान मेले में घूम रहे जानवरों को देखकर मातहतों को जानवरों के स्वछंद विचरण पर रोक लगाने के जिलाधिकारी ने आदेश दिये थे, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश का कोई अनुपालन होता नहीं दिखा। मेले में आवारा जानवर स्वछंद रुप से…
काफी संख्या में कल्पवासियों के पहुंचने से गुलजार हुआ मेला रामनगरिया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट स्थित मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला रामनगरिया में कल्पवासी काफी संख्या में कल्पवास करने साजो सामान के साथ पहुंच रहे हैं। वह यहां पर एक महीने रुककर पूजा भजन करेंगे। जानकारी के अनुसार मेला रामनगरिया में जनपद के अलावा हरदोई, शाहजहांपुर, कन्नौज, मैनपुरी आदि जनपदों से कल्पवासी आते…
पति की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार पत्नी समेत तीन गये जेल
संकिसा, समृद्धि न्यूज। जनपद एटा देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मुंही निवासी वीरपाल पुत्र तेज सिंह ने अपने पुत्र श्यामपाल की पत्नी काजल, सास फूलश्री, साले आदेश निवासी संकिसा व साढू लोकेश पुत्र राजा पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।…
एक करोड़ की लूट के मामले में गुजरात एसटीएफ ने तीन को उठाया
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में गुजरात की एसटीएफ ने डेरा डाल लिया। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया। वहीं लोगों ने दबी जुवान से बताया कि गुजरात में एक करोड़ की हुई लूट के मामले में एसडीएफ यहां पर आयी है। जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित थाने पर गुजरात प्रदेश की…
थाना पुलिस की सह पर थाना चौराहा बना ई-रिक्शा व टेंपो स्टैंड
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से थाना चौराहे पर हर रोज डग्गामार वाहनों से जाम लग रहा है। जिससे लोग जाम में फंसकर हलकान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में जाम को लेकर रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर जहां थाना चौराहा पर अक्सर डग्गामार वाहनों के खड़े होने से जाम…
राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने किया पांच परिवर्तन साइकिल यात्रा का शुभारंभ
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सोमवार को नगर के विद्या मंदिर से पांच परिवर्तन साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया। साइकिल यात्रा का शुभारंभ भारत माता की जय की गगन भेदी नारों के साथ किया गया। यात्रा में धर्म ध्वजा आगे लेकर चल रहे स्वयंसेवकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् का…
एनडीपीएस के आरोपी को सात माह का कारावास
बीस हजार रुपये के अर्थदण्ड से किया गया दंडित फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अंकित कुमार मित्तल ने राजवीर धीमर पुत्र बालासाह निवासी लारा मैनपुरी हाल पता अखरी अलीगंज एटा को दोषी करार देते हुए सात माह का कारावास व बीस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। बीते…
भाजपा नेता ने नवीन परती भूमि पर किया कब्जा, छूट रहे प्रशासन के पसीने
अन्नपूर्णा भवन निर्माण में गुटबाजी बनी बाधा, तहसीलदार ने संभाली जिम्मेदारी अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। वहीं कार्यवाही के डर के कारण कुछ भूमाफिया पार्टी की नीतियों को खराब करने में जुटे हैं। जिससे क्षेत्र में भाजपा की नीति को पलीता लगता नजर…
भीषण सर्दी में अलाव बना सहारा, शीतलहर का प्रकोप जारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भीषण सर्दी में गरीब से लेकर हर तबके की लोगों के लिए अलाव सहरा बन रहा है। भीषण ठंड और कपकपाती सर्दी में हर व्यक्ति परेशान है। गरीब बस्तियों से लेकर शहर तक लोगों का अलाव सहारा बन रहा है। गांव में जहां लोग पत्ते, उपले, लकडिय़ां आदि जलाकर ठंड से निजात…
भाजपा जिलाध्यक्ष आवेदन के लिए हाईस्कूल की मार्कशीट भी लगेगी
अनुशासनहीनता का आरोपी नहीं बन पायेगा जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष पद के लिए दो दर्जन लोग दौड़ में है। विध्यवासिनी कुमार व प्रभारी सुमन चतुर्वेदी, जिला प्रभारी शिव महेश दुबे, सह प्रभारी ममता सक्सेना व जय गंगवार के समक्ष दावेदारी पेश की जायेगी। १५ जनवरी तक आवेदन लिये जायेंगे और…