डीएम की फटकार के बाद नायब तहसीलदार ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा

दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकडक़र पुलिस को सौंपा, एक ट्रैक्टर की ट्राली पलटी
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जिला अधिकारी के कड़े निर्देश के बाद अधिकारियों ने खनन कारोबारियों पर हंटर चलना शुरू कर दिया है। गुरुवार को खनन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों नें अवैध खनन में ट्रैक्टर-ट्रॉली पकडक़र पुलिस को सौंप दी। जिससे खनन माफियाओं में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
गुरुवार को थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर में अवैध मिट्टी खनन कर लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकडक़र नायब तहसीलदार ने थाना पुलिस को सौंप दिया। मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने गूजरपुर पमारान निवासी अनवेश पुत्र रामपाल के द्वारा निजी कार्य के लिए परमिशन बनबाई गई, लेकिन अपने निजी कार्य को छोड़ माफिया के द्वारा धंधा करना शुरू कर दिया। जनता से 750 से अधिक रुपए प्रति ट्राली की वसूली व कृषि उपजाऊ जमीन खोदकर तालाब बना दी तथा 100 घन मीटर की परमिशन की जगह 200 घन मीटर से अधिक की खुदाई कर डाली तथा हुसैनपुर राजपुर निवासी रामनिवास कुशवाहा जो कि खेत बराबर करने के लिए मिट्टी उठाने की परमिशन बनवाई, लेकिन नायब तहसीलदार को देखकर चालक ने टैक्टर भगाकर आगे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्राली पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा टैक्टर ट्राली नायब तहसीलदार व पुलिस ने थाने में खड़ी करवा दी एवं खनन अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए सूचना दी गई। नायब तहसीलदार का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन करन वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। क्षेत्र में जो खनन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। नायब तहसीलदार के आने से क्षेत्र में माफियाओं में खौफ फैल गया। नायब तहसीदार का कहना है कि खनन माफिया एक ट्रैक्टर की परमिशन बनवाकर चार-चार ट्रैक्टर चलवा रहे हैं। किसी को बख्शा नहीं जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *